Want military career? You're in the right place. Contact @ +91 9643816379

प्रेस-नोट
भिवानी, 27 जुलाई, 2019 : हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंक सुधार हेतु विशेष अवसर दिया गया है जिसकी परीक्षा 01 व 02 अगस्त, 2019 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के नकल-विहीन व सुव्यवस्थित संचालन हेतु ड्यूटि पर तैनात शिक्षक, बोर्ड अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण इमानदारी व कत्र्तव्यपरायणता से कार्य करें। इस आशय की जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2 हजार 121 परीक्षार्थी भिवानी शहर में स्थापित 08 परीक्षा केंद्रों पर प्रविष्ट होंगे। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंक सुधार विशेष अवसर परीक्षा में 661 परीक्षार्थी 03 परीक्षा केंद्रों पर तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंक सुधार विशेष अवसर परीक्षा में 1460 परीक्षार्थी 05 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त सभी केंद्र अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं बोर्ड अधिकारियों/कर्मचारियों को परीक्षा से सम्बन्धित बैठक कर निर्देश दिए हैं कि नकल रहित परीक्षा संचालन हेतु सभी परीक्षार्थियों की भली-भांति जांच करने उपरांत हीपरीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान करें। डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टॉफ को बोर्ड द्वारा जारी पहचान-पत्र लगाना अनिवार्य है। बिना पहचान-पत्र के कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। स्वयं भी पहचान-पत्र लगाकर रखेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी पर्यवेक्षक के पास मोबाईल नहीं होना चाहिए। परीक्षा आरम्भ होने से पहले वे अपना मोबाईल केंद्र अधीक्षक के पास अवश्य जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल व हस्तक्षेप या किसी केंद्र अधीक्षक/सुपरवाईजर की ड्यूटि में कोताही/अनुशासनहीनता पाई जाती है तो तुरंत कंट्रोल रूम नम्बर 01664-254604 पर सम्पर्क करें या तुंरत प्रभाव से वाटसएप नं. 8816840349 पर भेज सकते हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे शिक्षक होने के नाते भावी पीढ़ी के सद्निर्माण में जुट जाएं और नकल जैसी कुरीति को दूर करने के लिए सद्प्रयास करें। नकल व अन्य अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थियों के विरूद्ध यू.एम.सी. दर्ज करें। डॉ. सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को आगाह किया है कि यदि कोई भी परीक्षार्थी के पास अनुचित साधन प्रयोग से सम्बन्धित सामग्री पाई जाती है तो संलिप्त परीक्षार्थी की पिछली डिग्री/प्रमाण-पत्र भी रद्द कर दिया जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों तथा सहायता प्रदान करने वालों के खिलाफ ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अमल में लाई जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें। परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो ऑफलाईन आवेदन फार्म भरते समय लगाया गया था तथा किसी सरकारी/गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। डॉ. सिंह ने समाज के सभी वर्गों से इस परीक्षा की पावनता व विश्वसनीयता बनाए रखने में बोर्ड को सक्रिय सहयोग देने की पुरज़ोर अपील की है।